¡Sorpréndeme!

Ujjain के Hospital की Lift में फंस गए Patient, कड़ी मशक्कत के बाद यूं निकाला | वनइंडिया हिंदी

2020-12-07 27 Dailymotion

The gross negligence of the hospital management was revealed in Ujjain's hospital on Sunday. The patient was trapped in the hospital lift for about 20 minutes. This led to the lives of patients and their officials. The women were evacuated from 10 feet up, then saved their lives. The Collector has ordered an inquiry into the matter. Action has been taken against the culprits. The CMHO dismissed the civil surgeon responsible for the accountability.

उज्जैन के अस्पताल में रविवार को अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही उजागर हुई। अस्पताल की लिफ्ट में करीब 20 मिनट तक मरीज फंसे रहे। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों की जान पर बन आई। 10 फीट ऊपर से महिलाओं को निकाला गया, तब जाकर जान बची। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। सीएमएचओ ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए सिविल सर्जन को जवाबदेही के लिए जिम्मेदार बताया।

#Ujjain #Hospital #Lift